RS Shivmurti

मिर्जामुराद में अनियंत्रित क्रूज़र ट्रक से टकराई, महिला सहित 9 घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर गांव के नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोलपम्प के समीप बुद्धवार को प्रयागराज से वाराणसी की तरफ काशी दर्शन के लिए जा रही एक क्रूज़र जीप अनियंत्रित हो चलती ट्रक में पीछे से जा भिड़ी ।जिसमें महिला सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लातूर महाराष्ट्र से लगभग दर्जन भर दर्शनार्थी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे की भीखीपुर ( मिर्जामुराद ) गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक चलती ट्रक में पीछे से क्रूज़र कार जा भिड़ी।
जिसमें दत्ता प्रस्वामी उम्र 55, जीवन मैन चट्टे 54 वर्ष, शिव कांता उम्र 40 वर्ष, भारतीय गोखले उम्र 45 वर्ष, लक्ष्मी मड़पती 42 वर्ष, शशिकला उम्र 44 वर्ष, शकुंतला उम्र 46 वर्ष, कुसुम पुदाले उम्र 60 वर्ष, संजीता उम्र 52 वर्ष सभी निवासी लातूर ( महाराष्ट्र ) गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एंबुलेंस के सहायता से सभी गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया। वही दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर पुलिस ट्रक को अपने क़ब्जे में ले लिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चांदपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने पत्नी को मारी गोली,मौत
Jamuna college
Aditya