RS Shivmurti

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक दर्जन घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर

RS Shivmurti

गाजीपुर। प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की तीन गाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें अधिकतर घायल नेपाल के निवासी हैं। एक कार से गहमर थाना क्षेत्र के मनोज सिंह, पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी सुनील राय, पिंटू कुमार, दानापुर निवासी कृष्ण मोहन और विकास कुमार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। रात साढ़े आठ बजे वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर कुसम्हीकला के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे आठ फीट गड्ढे में पलट गई। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार अधिक थी। वहीं, घटना की जानकारी होते ही मौके पर नंदगंज थाने की पुलिस पहुंची। एंबुलेंस से सभी घायलों को मेडिकल कालेज जिला अस्पताल भेजा गया। रात दस बजे नेपाल राष्ट्र से महाकुंभ प्रयागराज के लिए जा रही गाड़ी नोनहरा थाना क्षेत्र के तलिया चट्टी में ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सामने बने कटरे में जा घुसी। इससे नेपाल निवासी पांच श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं, गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर पर जोहरगंज कट कस्बा सैदपुर के पास स्कॉर्पियों में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे प्रयागराज महाकुंभ जा रहे स्कार्पियों सवार दो श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़े -  हद है! प्रधानजी, बयान बदलो नहीं तो तेजाब से जला देंगे चेहरा… रेप पीड़िता को दरिंदे ने दी धमकी, डर से लड़की की मौत
Jamuna college
Aditya