RS Shivmurti

ट्रॉली में से एक सिलेंडर दिनदहाड़े चोरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सारनाथ, वाराणसी, स्थानीय थाना अंतर्गत आशापुर पुलिस चौकी से चंद दूरी पर खड़े इंडियन गैस के ट्रॉली में से एक सिलेंडर दिनदहाड़े चोरी हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार हिरामन पुर, सारनाथ निवासी मोहन दुबे जो लगभग एक बजे से दो बजे के बीच सिलेंडर से भरी ट्राली को सड़क पर खड़ा कर किसी से सिलेंडर का पैसा लेने गया हुआ था, इसी दौरान गाड़ी में रखे हुए एक सिलेंडर को किसी ने गायब कर दिया। इसकी जानकारी मोहन को ट्राली के पास पहुंचने पर हुई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार एक संदिग्ध जो निले कलर का टीशर्ट पहना हुआ था, उक्त गाड़ी के आसपास घूमते हुए दिखा। स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे के एवं तहरीर के आधार पर बहुत जल्दी चोर को गिरफ्तार करने के बात आशापुर चौकी इंचार्ज अनिल सिंह चंदेल कहा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सिल्वर व गोल्ड मेडल विजेता नेशनल खिलाड़ी का कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत
Jamuna college
Aditya