RS Shivmurti

मेघालय के राज्यपाल सी.एच.विजयशंकर सपत्नी बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर हुए अभिभूत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अन्नपूर्णा मंदिर एवं नेपाली मंदिर में भी दर्शन पूजन किया

RS Shivmurti

मंदिर में दर्शनार्थियों से भी वार्ता के दौरान व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की

वाराणसी। मेघालय के राज्यपाल सी.एच.विजयशंकर सोमवार को सपत्नी बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन कर अभिभूत हुए। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के पास ही नेपाली मंदिर में भी विधिवत दर्शन पूजन किया।
मेघालय के राज्यपाल एवं फर्स्ट लेडी श्रीमती बबीता विजय शंकर ने सोमवार को सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान विश्वनाथ के विधि विधान से दर्शन और पूजन किया। उन्होंने मंदिर में स्थित अन्य तीर्थ विशेष कर मां अन्नपूर्णा के विग्रह के भी दर्शन किए। इसके साथ राज्यपाल और उनकी पत्नी ने परिसर में स्थित अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन किए परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने उनका स्वागत किया और पूरे भ्रमण के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण से लेकर विभिन्न देवस्थानों विग्रह और काशी के इतिहास और विशेष कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं से राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ परिसर के पास स्थित नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर के भी दर्शन किए। उन्होंने आज सुबह वाराणसी स्थित सर्किट हाउस नमो घाट की ओर प्रस्थान किया और वहां से नव द्वारा पूरे बनारस का विहंगम दर्शन करते हुए ललिता घाट पहुंचे और मां गंगा का पूजन अर्चन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान राज्यपाल एवं उनकी पत्नी अपलक बाबा एवं शिखर को निहारते रहे। उन्होंने मंदिर में आए श्रद्धालुओं से भी वार्ता कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए मंदिर में दर्शन पूजन के बाबत भी जानकारी की। इस दौरान राज्यपाल ने मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए किए गए दर्शन पूजन की व्यवस्थाओ की भूरि भूरि सराहना की।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक का विवरण
Jamuna college
Aditya