RS Shivmurti

CDO ने ACMO को जमकर डांटा…आया हार्ट अटैक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बस्ती में डॉक्टरों का प्रदर्शन, बोले-लगातार देते हैं गालियां, हम देंगे सामूहिक इस्तीफा
~~~~
बस्ती में शुक्रवार को CDO ने ACMO को जमकर फटकार लगाई। आरोप है कि CDO ने सैलरी रोकने तक की धमकी दी। इसके बाद ACMO को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में डॉक्टर उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां ACMO का इलाज किया गया। देर रात ACMO को गोरखपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इधर देर रात जिला अस्पताल के डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी एकजुट हो गए। सभी ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया। डॉक्टरों ने CDO पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गांव चौपाल में सरकार गांवों तक जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका वही गांवों में ही समाधान किया गया-पूनम मौर्या
Jamuna college
Aditya