


रामनगर (वाराणसी) । दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ साथ अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर खुशी मनाई।जीत का समाचार आते ही दूर्ग रोड पर स्थित मां मंशा देवी मंदिर पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रिती के की अगुवाई में भारी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं की जुट गये । और जुलूस की शक्ल में ढोल नगाड़े के ताप पर नृत्य करते हुए दूर्ग रोड पर जुलूस निकाला और शास्त्री चौक पहुच कर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अपने संबोधन में पालिका की पूर्व चेयरमैन सुश्री आशा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत यह दर्शाता है कि केजरीवाल को वहां की जनता ने आईना दिखा दिया और जनता ने उन्हें सरकार से बेदखल कर दिया। जूलूस के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रिती ,महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता,पूर्व नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह,अशोक जायसवाल, राजेंद्र शंकर पटेल, डाक्टर आरके सिंह, राकेश गुप्ता रॉकी , अनिला गुप्ता , शुभम सिंह,सुनील श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता,संतराम, सुरेन्द्र श्रीवास्तव,गौरव गुप्ता, मोनिका यादव,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,राजकुमार सिंह, शिवांग मनोज यादव,सुनीता गुप्ता ,लल्लन सोनकर विवेक मिश्रा,अर्चना सिंह,किशन नंदनी,खुशी ,विनोद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
