“नमो घाट से राजघाट तक छेड़ी स्वच्छता की मुहिम”

खबर को शेयर करे

” गंगा स्वच्छता के लिए सभी से संवेदनशील होने की अपील “

देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट शनिवार को ‘स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा, सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा । नमामि गंगे और टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज के सदस्यों ने नमो घाट से राजघाट तक स्वच्छता की मुहिम छेड़ी । गंगा किनारे की अनेकों गंदगियों को समेट कर नगर निगम के हवाले किया । नमो घाट से राजघाट तक तक स्वच्छता के लिए पदयात्रा निकाली और जनमानस से गंगा स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होने की अपील की। स्वच्छता के स्लोगन लिखी तख्तियां देख कर आम जनमानस भी स्वच्छता के लिए प्रेरित हुआ । राष्ट्रीय नदी गंगा की आरती उतारी गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा देश को एकता के सूत्र में बांधती हैं । देश में विविध भाषाएं, धर्म, संस्कृति, संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बांधे रखती हैं, एकजुट रखती हैं…गंगा उनमें से एक है। गंगा की निर्मलता के लिए योगदान करना हम सभी का राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज की प्रबंधक मधु सिंह, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा , टीम लीडर आशीष त्रिपाठी, सविता राय, अल्पना सिंह, शिखर द्विवेदी, कुन्दन मिश्र, अवनीश सिंह, अंकित सिंह, ऋषभ मुखर्जी, साक्षी गुप्ता एवं सैकड़ो की संख्या में सदस्य शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  लहरतारा फ्लाईओवर पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग में कार पर फर्जी वीआईपी पास के साथ तीन युवक गिरफ्तार
Shiv murti
Shiv murti