


चांदी के दाम में ₹1,858 रुपए का इजाफा; नए साल में ₹9,000 तक बढ़े दाम~~~~
मौजूदा कारोबारी हफ्ते यानी सोमवार से शुक्रवार (3 जनवरी से 7 जनवरी) के दौरान सोना-चांदी के दाम में बड़ी बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (31 जनवरी) को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 82,086 रुपए था, जो अब 2,613 रुपए बढ़कर 84,699 रुपए पर पहुंच गया है।
इस दौरान एक किलो चांदी का दाम 1,858 रुपए बढ़कर 95,391 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले शुक्रवार को ये 93,533 रुपए किलो पर थी। गोल्ड ने 7 फरवरी को 84,699 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
