RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत अखाड़ों के साधु-सन्तों व धर्माचार्यों के आगमन को लेकर रोड का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चांदपुरा, केराकत मार्ग का निरीक्षण किया गया

RS Shivmurti
*प्रयाग महाकुम्भ से बड़ी संख्या में अखाड़ो के साधु-सन्त व धर्माचार्यों का 09 फरवरी से काशी में होगा आगमन*

वाराणसी। आज पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी वाराणसी श्री एस. राजलिंगम द्वारा महाकुंभ-2025 में परम्परानुसार प्रयागराज से बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के साधु-सन्त, नागा व धर्माचार्य का वाराणसी में होने वाले आगमन, प्रवास व शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चांदपुरा, केराकत मार्ग का निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त द्वारा साधु-सन्तों के आगमन, प्रवास व शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को विशेष प्रबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा, अपर जिलाधिकारी नगर श्री आलोक वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश पाण्डेय उपस्थित रहें ।

इसे भी पढ़े -  *पशुओं को घर में रखकर भरण पोषण करें, घूमता पाया जायेगा तो लगेगा जुर्माना, साथ ही होगी एफआईआर"
Jamuna college
Aditya