RS Shivmurti

फतेहपुर में एनएच पर अचानक फटा टायर, तीन कारें टकराईं

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुंभ जा रहे परिवार के 7 लोग घायल
~~~~~~
फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। लोधीगंज हाइवे पर तीन कारों की जबरदस्त टक्कर में दिल्ली से महाकुंभ जा रहे एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। घटना तब हुई जब प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार का टायर फट गया और वह दूसरी लेन में जाकर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तीसरी कार से टकरा गई।
हादसे में घायल हुए सभी लोग दिल्ली के पाली थाना नयावाला के रहने वाले हैं। घायलों में कोमल (24, विक्की की पत्नी), विक्की (30), मधु (37) , नीरू (27), मायावती (52), राहुल (17) और युग (5) शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छतामहाकुम्भ 2025 में सफाई व्यवस्था के लिए उन्नत तैयारी
Jamuna college
Aditya