magbo system

3000 लोगों ने डीएम ऑफिस घेरा…

राज्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर 4 दिन का अल्टीमेटम दिया; कहा- अरेस्टिंग नहीं हुई, तो जिंदा जला देंगे
~~~
मेरठ में 30 दिसंबर को नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान दलित पार्षदों से मारपीट हुई थी। शनिवार को इसके खिलाफ दलित समाज के लोगों और विपक्ष के नेताओं ने डीएम ऑफिस का घेराव किया है। ऑफिस के बाहर 3000 लोग मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
आजाद समाज पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ ने लाउडस्पीकर पर कहा कि जिलाधिकारी, SSP और अन्य अधिकारी बिल्कुल सुन नहीं रहे, बहरे हो गए हैं। आज 6 तारीख है। अगर 10 तारीख तक सोमेंद्र की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाया जाएगा। उनके घर में आग लगा देंगे। सबसे पहले मैं आगे चलूंगा। गोली लगेगी तो पहले मुझे लगेगी।
इस दौरान मुकेश सिद्धार्थ ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से पूछा- अगर गिरफ्तार नहीं किया, तो आप लाठी खाने को तैयार हैं?

मंत्री की गुंडागर्दी नहीं चलेगी…’

बसपा से पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा-भाजपा के मंत्री, MLC, पार्षदों ने हमारे पार्षदों को पीटा है। उनके खिलाफ आवाज उठाने आए हैं। इन लोगों पर मुकदमा कर एक्शन लिया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, मंत्री की गुंडागर्दी नहीं चलेगी…स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोग नारेबाजी कर रहे हैं।

सपा विधायक बोले- दलित समाज पर अत्याचार हो रहा

पीड़ित दलित पार्षद कीर्ति घोपला ने कहा कि ये मंत्री नहीं, गुंडे हैं। ये कानून व्यवस्था चलवा नहीं रहे, बल्कि खुद कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। गुंडागर्दी कर रहे हैं। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि अत्याचार भाजपा के गुंडे और मंत्री विधायक कर रहे हैं। हर जगह इनकी बदमाशी चल रही है। दलित समाज पर अत्याचार हो रहा है।

खबर को शेयर करे