RS Shivmurti

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब सहारनपुर की तरफ से एक एक्सयूवी कार तेज रफ्तार से शामली की ओर जा रही थी।
जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।
हादसे के बाद कार में सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी की डॉ श्यामा सिंह को मिला अंतरराष्ट्रीय मानस सेवा हिंदी सम्मान
Jamuna college
Aditya