RS Shivmurti

सोना पहली बार ₹84 हजार के पार:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

36 दिनों में ₹8161 कीमत बढ़ी; इस साल दाम 90 हजार तक जा सकते हैं
~~~
सोना आज यानी 5 फरवरी को लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,313 रुपए बढ़कर 84,323 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले कल यानी 4 फरवरी को सोना 83,010 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था।
चांदी के दाम में भी आज तेजी है। ये 1,628 रुपए महंगी होकर 95,421 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 93,793 रुपए किलो थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव: अब 120 की जगह 60 दिन पहले ही करा सकेंगे रिजर्वेशन
Jamuna college
Aditya