RS Shivmurti

डीएम ने एसीपी के साथ रविदास मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर रविदास जयंती की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रविदास जयंती पर आने वाले श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं सुनिश्चित हो-एस.राजलिंगम

RS Shivmurti
    वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा ने बुधवार को संत रविदास जयंती की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीर गोवर्धन क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भारी भीड़ आने को देखते हुए यातायात सहित कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का निर्देश देते हुए वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था समुचित तरीके से सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
   जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को पूरे परिसर एवं मंदिर के आसपास के चारों तरफ विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई, प्रकाश, मोबाइल शौचालय, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर प्रशासन से भी साफ सफाई के लिए मंदिर की तरफ से भी वालंटियर नियुक्त किए जाने को कहा। जिससे व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। भीड़ को नियंत्रित एवं व्यवस्थित करने के संबंध में उन्हें स्पष्ट रणनीति बनाकर उसे अमल में लाने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़े -  लंका थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से आग, बड़ा हादसा टला
Jamuna college
Aditya