magbo system

पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत

बाइक पर ट्रिपल सवारी करना बना हादसा का कारण

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे के बंतरा कट के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की अस्पताल में मौत हो गई।
हादसे में 25 वर्षीय रजनीश और 27 वर्षीय विजय बहादुर की मौत हो गई। घटना में रजनीश की बहन साधना और उसकी मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक रजनीश अपनी बहन साधना को उसके ससुराल ला रहा था और विजय बहादुर उसके साथ बाइक पर सवार था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे नंदगंज थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल नंदगंज पीएचससी लाया। जहां चिकित्सकों ने रजनीश और विजय बहादुर को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

खबर को शेयर करे