RS Shivmurti

महाकुंभ 2025: वाराणसी में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण हेतु निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 03 फरवरी 2025 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण विशेष रूप से पलट प्रवाह एवं बसंत पंचमी स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए किया गया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम तक के मार्गों का जायजा लिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश हेतु श्री भैरव प्रवेश द्वार एवं अन्य निकास द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त चौक, नीची बाग, बुलानाला, मैदागिन चौराहा आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण तथा स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंदिर में दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

महाकुंभ 2025 की पवित्रता एवं सुचारु व्यवस्था को बनाए रखने हेतु वाराणसी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से छात्रों ने सीखा सेवा भाव एवं आदर्श नागरिक बनने की कला
Jamuna college
Aditya