RS Shivmurti

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा: तेल भरे टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti


~~~~
अमेठी जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार ईको कार सामने जा रहे तेल टैंकर से टकरा गई। हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दो महिलाओं की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।
अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार सवार सभी लोग लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे। दरअसल ये पूरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 67.5 का है जहां आज दोपहर एक तेज रफ्तार ईको वैन कार सामने जा रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में बैठी सात महिलाओं समेत ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पीआरवी की गाड़ी से बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया जहां सभी का इलाज शुरू हुआ जहां से दो महिलाओं की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। कार सवार सभी लोग लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे।
घायलों में हर्षिता (30) पुत्री प्रदीप तिवारी निवासी गोमती नगर विस्तार लखनऊ, गुड़िया (34) पत्नी सियाराम विश्वकर्मा निवासी गोमती नगर लोहिया थाना, पूजा (30) पत्नी लकी निवासी गोमती नगर लखनऊ, खुशी रॉय पुत्री लल्लन राय निवासी चंदौली, शिखा कुमारी (24) पुत्री विनोद वर्ष निवासी अमौसी थाना सरोजिनी नगर, गाड़ी चालक इरशाद अली पुत्र सिराज अहमद निवासी राजाजीपुरम लखनऊ, स्नेहा (20) पुत्री राजेश निवासी अमौसी लखनऊ और सौम्या (23) पुत्री अखिलेश तिवारी निवासी गोमती नगर लखनऊ शामिल हैं।
पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि कार सवार सभी लोग लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे। जहां कार अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई। हादसे में घायल सभी लोगों सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  गलत तरीके से सिम कार्ड खरदीने पर 50 लाख का जुर्माना, 3 साल की सजा, नया टेलीकॉम कानून हुआ लागू
Jamuna college
Aditya