RS Shivmurti

कुसुम्हींकला-रेवसा क्षेत्र में एक वर्ष में 12 दुर्घटनाएं, 18 की मौत: जनवरी माह में सर्वाधिक हादसे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

नंदगंज (गाजीपुर)। नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हींकला-रेवसा फोरलेन पर पिछले एक वर्ष में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं में 18 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से सबसे अधिक दुर्घटनाएं जनवरी माह में हुई हैं, जिससे क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है।

RS Shivmurti

2024 की प्रमुख घटनाएं

  • 18 जनवरी: रेवसा हाईवे मोड़ पर रामविलास कन्नौजिया (30) की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
  • 25 जनवरी: कुसुम्हींकला में गोल्डी (16) नामक लड़की ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
  • 31 जनवरी: अतरसुआ गांव निवासी सपा नेता अमलधारी यादव (48) को कुसुम्हींकला बंधवा के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
  • 25 फरवरी: कुसुम्हींकला में स्पार्कियो गाड़ी के धक्के से रामराज पाल (58) की मौत हो गई।
  • 1 मार्च: रेवसा गांव में संजू बिंद (42) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • 8 जुलाई: कुसुम्हींकला में प्रेम विवाह में बाधा बनने के कारण आशीष नामक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसने पूरे जनपद को हिला दिया।
  • 9 जुलाई: रेवसा फोरलेन पर दो बाइकों की टक्कर में फूल विक्रेता नेहाल कुरैशी (40) की दर्दनाक मौत हो गई।

2025 के जनवरी माह की घटनाएं

  • 30 जनवरी: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक आर्टिंगा कार कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसके पीछे आ रही स्कूल बस और ट्रेवल बस ने भी टक्कर मार दी। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चार लोग घायल हुए।
  • 31 जनवरी: रेवसा फोरलेन के पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक के दौरान पिकअप का डाला टूटने से 24 यात्री सड़क पर गिर गए। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। इस हृदयविदारक घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध रह गया।
इसे भी पढ़े -  संदिग्ध हाल में वृद्धा का शव मिला

जनवरी माह में सर्वाधिक दुर्घटनाएं

अगर पिछले एक साल की घटनाओं पर नजर डालें, तो जनवरी माह में सबसे अधिक हादसे हुए हैं। क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसे और आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरलोडिंग, यातायात नियमों की अनदेखी और घने कोहरे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकें।

Jamuna college
Aditya