RS Shivmurti

दलित युवती की हत्या पर फूट-फूटकर रोए अयोध्या सांसद:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर सियासत शुरू हो गई है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोए। कहा- इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय न मिला तो इस्तीफा दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। हे राम…
माथा पीटते हुए कहा- प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं? हम इस्तीफा दे देंगे। यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। मैं मीडिया कर्मियों से प्रार्थना करता हूं, जिस घर पर जाइए। जहां एक मां ने अपनी बेटी को खो दिया।
पूर्व सांसद पवन पांडेय अवधेश प्रसाद के आंसू पोछते रहे। बगल में बैठे नेताओं ने कहा- आपने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी। ये इतिहास का सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दहेज प्रथा पर प्रहार व सामाजिक समता का प्रतीक है सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मुख्यमंत्री
Jamuna college
Aditya