RS Shivmurti

जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती है: सीएम योगी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में की जनसभा

RS Shivmurti

अयोध्या, 2 फरवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा को वही चीजें परेशान करती हैं, जिनसे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करने वाले पोस्ट साझा कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उपराष्ट्रपति सहित कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी महाकुंभ में आए। पूरी दुनिया इससे अभिभूत है, लेकिन सपा को इससे तकलीफ हो रही है। सपा को भारतीयों की आस्था और सनातन धर्म से जुड़ी परंपराओं से चिढ़ है। उन्होंने कहा कि सपा न केवल सनातन धर्म बल्कि सामाजिक न्याय के पुरोधाओं की भी विरोधी है।

अयोध्या के विकास से सपा को परेशानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अयोध्या में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए हैं। चार लेन की सड़कें, डबल रेलवे लाइन, स्टेशन का सुदृढ़ीकरण और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं। लेकिन जब भी अयोध्या के विकास के लिए कोई योजना बनाई जाती है, तो सपा उसका विरोध करती है।

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के लिए 1700 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया। राम मंदिर निर्माण और रामलला के विराजमान होने पर भी सपा ने विरोध किया। एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया, रैन बसेरों का नाम निषादराज गुह्य के नाम पर और रसोई का नाम मां शबरी के नाम पर रखा गया, लेकिन सपा को यह भी बर्दाश्त नहीं हुआ।

इसे भी पढ़े -  सीएम योगी का बयान: प्रदेश में दंगे रोकने में मिली बड़ी सफलता

सपा को गाजी और अपराधी प्यारे

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में तीन महिला पीएसी बटालियन (वीरांगना उदा देवी, झलकारी बाई, अवंतीबाई लोधी) गठित कीं, लेकिन सपा ने तब भी विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा को हमेशा भारत विरोधी तत्वों का समर्थन करना पसंद है।

उन्होंने कहा, “सपा वही पार्टी है जिसने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के विजय स्मारक का विरोध किया और वहां गाजी का स्मारक बनाने की वकालत की। इन्हें बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाला मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब सिंह यादव प्यारा लगता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा गरीबों, किसानों, बेटियों, व्यापारियों और युवाओं की नहीं, बल्कि माफिया और अपराधियों की पार्टी है।

अयोध्या के सांसद की नौटंकी

सीएम योगी ने सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा केवल दिखावे की राजनीति करती है। उन्होंने अयोध्या की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा का सांसद इस पर नौटंकी कर रहा है, लेकिन जांच में अगर कोई दोषी निकलेगा तो वह सपा का ही निकलेगा।

सपा का विकास केवल सैफई तक सीमित

सीएम योगी ने कहा कि 2016 में सपा सरकार के दौरान अयोध्या में केवल 2.35 लाख पर्यटक आए थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 16.11 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि सपा सत्ता में आने के बाद केवल अपने परिवार और सैफई के विकास के बारे में सोचती है।

उन्होंने कहा, “मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है। एक तरफ एनडीए का राष्ट्रवादी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान है, तो दूसरी तरफ सपा का परिवारवाद का प्रतीक उम्मीदवार है, जिसका नाम भूमाफिया और अनैतिक गतिविधियों में आता है।”

इसे भी पढ़े -  ठगी व लूट की 04 घटनाओं का खुलासा, अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार

सपा का असली चेहरा – अपराध और गुंडागर्दी

सीएम योगी ने कहा कि सपा की मानसिकता नहीं बदल सकती। उन्होंने कहा, “इनका पेशा अपराध और गुंडागर्दी है। जब भाजपा सरकार आई तो हमने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर 64 हजार एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसीलिए ये परेशान हैं कि भाजपा सरकार इनके धंधे को चौपट कर रही है।”

अयोध्या विकास का मॉडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अब विकास का मॉडल बन गया है। यहां सरयू में स्टीमर चल रहे हैं, जिससे लोग नौका विहार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सपा ने पहले दावा किया था कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन अब सच यह है कि “खून बहाने वाले जहन्नुम में जा चुके हैं, और धरती पर उनके लिए कोई जगह नहीं है।”

अयोध्या में गोरखपुर और काशी से भी ज्यादा विकास हुआ

सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में केवल सैफई का विकास होता था, लेकिन भाजपा सरकार में गोरखपुर और काशी से भी अधिक अयोध्या का विकास किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के सभी जगह विकास कार्य किए हैं।”

मुख्यमंत्री ने जनसभा में उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि मिल्कीपुर के समग्र विकास के लिए चंद्रभानु पासवान को जिताना जरूरी है।

जनसभा में भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूद

इस जनसभा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, गिरीश चंद्र यादव, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश चंद शर्मा, मनोहर लाल कोरी, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, अमित सिंह चौहान, धर्मराज निषाद, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, अवनीश सिंह पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Jamuna college
Aditya