RS Shivmurti

जलजीवन मिशन की लापरवाही से मार्ग हुए क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


RS Shivmurti

चहनियां। जलजीवन मिशन द्वारा गांव गांव पाइप लगाया गया है । जो ओवरलोड वाहनों से दबकर क्षतिग्रस्त हो जा रहा है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा की है । पीडीयूनगर मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए जेसीबी से गढ्ढा करके जैसे तैसे छोड़ दिया । गढ्ढे और कीचड़ भरे मार्ग पर लोगो का चलना मुश्किल हो गया है ।
सरकार के निर्देश पर जलजीवन मिशन द्वारा लगभग हर गांवो में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु पाइप लगाया गया है । चहनियां कस्बा में जलजीवन मिशन द्वारा लगाया गया पाइप ओवरलोड वाहनों से क्षतिग्रस्त हो जा रहा है । जिससे मार्ग पर पानी बहने के कारण जलजीवन मिशन के लोगो को पुनः गढ्ढा खोदना पड़ रहा है । गढ्ढा खोदने के दौरान मार्ग क्षतिग्रस्त हो जा रहा है । लोगो को गढ्ढेयुक्त कीचड़ में होकर मार्ग पर चलना पड़ रहा है । मार्ग पर फिसलन होने के कारण लोग दो पहिया वाहन लेकर पलट जा रहे है । कस्बावासियों का कहना है कि जलजीवन मिशन द्वारा आये दिन नाटक से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । इनके कारण कई दिनों तक पानी की सप्लाई भी गायब हो जाता है । मार्ग पर गढ्ढा खोदने के बाद ये लोग मार्ग को दुरुस्त भी नही कर रहे है । जैसे तैसे कोरम पूरा दे रहे है जिससे लोगो को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ।

इसे भी पढ़े -  खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Jamuna college
Aditya