RS Shivmurti

फिरोजपुर में धुंध में कैंटर-पिकअप की टक्कर, 9 की मौत:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

11 लोग घायल; सड़क किनारे बिखरी लाशें, बिलखते दिखे परिजन
~~~~~~
पंजाब के फिरोजपुर में आज सुबह करीब 8 बजे एक बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर हो गई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग घायल हो गए। यह हादसा फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव मोहन के उताड़ के पास हुआ।
हादसे के वक्त पिकअप में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें से मरने वालों की लाशें सड़क किनारे बिखरी पड़ी मिलीं। जबकि, जख्मी लोगों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आशंका जताई है कि हादसा धुंध के कारण हुआ है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं, इसे लेकर फिरोजपुर की DC दीपशिखा शर्मा ने कहा है कि सभी घायलों का इलाज जिला प्रशासन की ओर से करवाया जा रहा है। इनकी पूरी देखभाल की जाएगी। जबकि, DGP गौरव यादव ने भी पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ग्रेटर नोएडा में 25 हजार रोजगार के सृजन का माध्यम बनेगी 'इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप'
Jamuna college
Aditya