RS Shivmurti

38वें राष्ट्रीय खेल: यूपी को पहला पदक, पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


RS Shivmurti


लखनऊ, 30 जनवरी 2025। उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि के साथ यूपी ने इन खेलों में अपना पहला पदक हासिल किया।
शिवपुरी ऋषिकेश में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित बीच हैंडबॉल की स्पर्धा में कांस्य पदक के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराया।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि यूपी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 18-22, 25-16 (5-1) से जीत दर्ज की।
मैच में पहले सेट में राजस्थान ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन यूपी के खिलाड़ियों ने कड़ा मुकाबला किया। हालांकि यह सेट राजस्थान ने 22-18 से जीत लिया। दूसरे सेट में मोहित यादव और शुभम सिंह ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे यूपी ने 25-16 की जीत से मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।
फिर पेनाल्टी शूटआउट में यूपी ने 5 गोल दागे, जबकि राजस्थान की टीम केवल 1 गोल ही कर सकी। वहीं गोलकीपर सौरभ ने कई बेहतरीन बचाव किए, जिससे यूपी की जीत सुनिश्चित हुई।
डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने यूपी बीच हैंडबॉल टीम को पदक जीतने पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अन्य स्पर्धाओं में भी पदक के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे।
उत्तर प्रदेश पुरुष बीच हैंडबॉल टीम
मोहित यादव (लखनऊ), अंकित चौधरी, रोहन, शुभम सिंह (लखनऊ), हसीन खान (बस्ती), मनिंदर सिंह (बिजनौर), संचित (आजमगढ़), सौरभ (गोरखपुर), गुरदीप खत्री (कानपुर), उदित पाठक (इटावा)।
कोच: आदित्यनाथ (एसएसबी), मैनेजर: डॉ. सुमंत पाण्डेय (लखनऊ), हेड ऑफ डेलीगेशन: अमित पाण्डेय (वाराणसी)।

इसे भी पढ़े -  हजरत अली शेरे खुदा के जन्मदिन पर 25 किलो का केक काटकर मनाया गया
Jamuna college
Aditya