जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
श्रद्धालुओं से भी आवश्यक सहयोग और कतारबद्ध होकर दर्शन करने की अपील की
वाराणसी। महाकुंभ स्नान कर बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने पहुँचे और वहां से दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के सुचारू आवागमन व भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा ने गिरजाघर व गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट होते हुए विभिन्न घाटों और काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर गिरजाघर व गोदौलिया चौराहे से पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश देते रहे और लोगों से भी आवश्यक सहयोग करने व कतारबद्ध होकर चलने की अपील करते रहे।दोनों अधिकारियों ने दर्शन के लिए कतार में खड़े लोगों से बातचीत की और आश्वस्त किया कि जल्द ही बाबा के दर्शन होंगे।उन्होंने गिरजाघर चौराहे के पास सामान बेच रहे रेहड़ी पटरी और ठेला लगाने वालो को चेतावनी दी कि अगर फिर से कोई भी दुकान लगाई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने दशाश्वमेध घाट की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और नाव में बैठने वाले लोगों से कहा कि अगर कोई भी नाव चालक अतिरिक्त किराया वसूलता है या बिना लाइफ जैकेट के यात्रियों को बैठाता है तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने लोगों से कहा कि इसके संबंध में पास की पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।इसके बाद दशाश्वमेध घाट से एनडीआरएफ की मोटर से ललिता घाट पहुंचे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।उन्होंने कहा कि जिनकी भी ड्यूटी यहाँ लगाई गई है, वे सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों सुगम दर्शन और गंगा स्नान में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेंगे।निरीक्षण के दौरान प्रशासन व पुलिस विभाग अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।