RS Shivmurti

सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन ने 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी, जनवरी 2005: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी के पहाड़िया मंडी स्थित मुख्यालय पर भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री आर. एस. बालापुरकर ने की। इस अवसर पर श्री बालापुरकर ने कहा कि देश का गौरव अक्षुण्ण रखने और अंतरिक्ष सुरक्षा बनाए रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं प्रमुख उपस्थिति श्री आलेख आलोक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री नवनीत कुमार (उप कमांडेंट), श्री उमाकांत ओझा (उप कमांडेंट) और श्री अभिषेक कुमार सिंह (सहायक कमांडेंट), निरीक्षक प्रिंस सिंह एवं प्रवीण सिंह सहित अन्य सैनिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक एवं अन्य सम्मान और अलंकरण प्रदान किए गए। जिन सीआरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया उनका नाम श्री बालापुरकर द्वारा पढ़कर सुनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: इसके अतिरिक्त डॉ. दिव्या सिंह, (डायरेक्टर) सर संत अतुलानंद स्कूल, श्रीमती जय सिंह (प्रिंसिपल) एच.बी.आई.एस., डॉ. एस. एन. यादव एच.बी.आई.एस. और श्री विपुल कुमार (सचिव) मंडी पहड़िया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्थानीय विद्यालय संत अतुलानंद स्कूल एवं हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने प्रयासों की सहारा ना करते हुए उन्हें प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी दिए गए। यह आयोजन देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए सीआरपीएफ की देश सेवा समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को रेखांकित करता है।

RS Shivmurti
                                                                             प्रेषक                                                                                                                                                                                  

सीआरपीएफ जनसंपर्क विभाग
वाराणसी

इसे भी पढ़े -  लंबित वादों के निस्तारण के लिए ऑनलाइन केश मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी
Jamuna college
Aditya