श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.01.2025 को समय 23.55 बजे थाना बैरिया पुलिस टीम के निरीक्षक सुशील कुमार दूबे व उ0नि0 श्री राम प्रसाद बिन्द एवं उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा मय हमराह रोकथाम जुर्म जरायन चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति वाहन मामूर थे कि मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सरकारी मदिरा की दुकान पर बेची जाने वाली अंग्रेजी शराब के साथ बारकोड मे छेड़छाड़ व छल करके धोखाधड़ी से विहार राज्य के विभिन्न जनपदो में अवैध रूप से विक्री हेतु शराब तस्कर द्वारा विहार प्रान्त में नदी के रास्ते ले जाया जा रहा है। यदि शीघ्रता किया जाये तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके मय पुलिस टीम द्वारा वहां पहुंचकर टार्च की रोशनी मे देखा गया तो वहां कई लोग खड़े हैं कि पुलिस टीम को आता देखकर अंग्रेजी शराब की बोरीयों को मौके पर छोड़कर भागने लगे कि दौड़ाकर घेरकर हिकमत अमली से शराब की बोरियों सहित 02 व्यक्तियों 1.संजय चौरसिया पुत्र छितेश्वर चौरसिया निवासी ग्राम शिवन टोला (लक्ष्मी नारायण मंदिर) थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष 2.संजीत कुमार पुत्र बीरेन्द्र यादव निवासी ग्राम चाँददियर (यादव बस्ती) थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष। को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से 02 बोरीयो मे 6 -6 पेटी व 12 बोरीयों मे 5-5 पेटी (कुल 72 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब 8PM फ्रूटी प्रत्येक 180 ML कुल 3456 अदद कुल 622.08 ली0 जिसकी कीमत लगभग 414720 रु0 बरामद हुआ जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-034/2025 धारा 318(2),319(2),61(2)a B.N.S व 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण के मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तगण-
. 1. संजय चौरसिया पुत्र छितेश्वर चौरसिया ग्रा0 सिवन टोला (लक्ष्मी नारायण मंदिर) थाना बैरिया जनपद बलिया।
. 2. संजीत कुमार पुत्र बीरेन्द्र यादव R/0 चाँददियर (यादव बस्ती) थाना बैरिया जनपद बलिया।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0-034/2025 धारा 318(2),319(2),61(2)a B.N.S व 60/63 आबकारी अधि0 थाना बैरिया जनपद बलिया।
बरामदगी-
02 बोरीयो मे 6 -6 पेटी व 12 बोरीयों मे 5-5 पेटी (कुल 72 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब 8PM फ्रूटी प्रत्येक 180 ML कुल 3456 अदद कुल 622.08 ली0 जिसकी कीमत लगभग 414720 रुपया
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
- निरीक्षक श्री सुशील कुमार दुबे थाना बैरिया जनपद बलिया।
- उ0नि0 श्री राम प्रसाद बिन्द थाना बैरिया जनपद बलिया।
- उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्र थाना बैरिया जनपद बलिया।
- हे0का0 उमेश यादव थाना बैरिया जनपद बलिया।
- हे0का0 अमित यादव थाना बैरिया जनपद बलिया।
- का0 विनयम विश्वकर्मा थाना बैरिया जनपद बलिया।