magbo system

Editor

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला, क्या बनेगा पाकिस्तानी PM

जानिए कौन है यह बिलावल

VK Finance

बिलावल भुट्टो जरदारी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यानी अगर PPP सत्ता में आती है तो बिलावल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे. बता दें कि 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan Election 2024) होने हैं. एक ओर जहां इमरान खान जेल में बंद हैं और चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी के चिन्ह को रद्द कर दिया. ऐसे में इमरान खान की पार्टी चुनाव लड़ पाएगी या नहीं, इस पर अब सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना है. अगर इमरान की पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है तो यह मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा, क्योंकि एक तरफ नवाज शरीफ तो दूसरी युवा बिलावल भुट्टो होंगे. फिलहाल दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर सरकार चला रही हैं.

हालांकि, इससे इतर आज हम आपको बिलावल भुट्टो के पर्सनल लाइफ से लेकर नेट वर्थ तक के बारे में बताने जा रहे हैं.

हिना रब्बानी से है अफेयर,

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले बिलावल भुट्टो कई बार विवादों में घिरते रहे हैं. एक बार तो हिना रब्बानी खार से अफेयर तक की खबरें आई थीं. ऐसा दावा किया गया था कि बिलावल आपत्तिजनक हालात में पूर्व विदेश मंत्री के साथ पकड़ाए थे. हालांकि, बाद में पार्टी ने इसका खंडन किया था. लेकिन आज तक बिलावल ने शादी नहीं की, वे कुंवारे हैं. बता दें कि बिलावल की राजनीति में भारत के खिलाफ बोलना एक अहम हिस्सा है. वे आए दिन भारत के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं. कभी कश्मीर को विवादित बताते हैं तो कभी अनुच्छेद 370 हटाने पर भारत के खिलाफ बोलते हैं.

125 करोड़ के मालिक, 4 साल में दोगुनी हुई प्रॉपर्टी

35 साल के बिलावल के भाषणों को सुनने के बाद ऐसा लगता है मानो उनकी राजनीति भारत के खिलाफ बयानबाजी की वजह से ही चल रही है. हालांकि, इससे इतर अगर बात उनके नेट वर्थ की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में बिलावल की संपत्ति 63 करोड़, 2020 में 80 करोड़, 2021 में कुल संपत्ति 99 करोड़ ही थी. लेकिन 2023 के शुरुआत में वे 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 125 करोड़ रुपए के मालिक थे. यानी 4 सालों में उनकी संपत्ति दोगुनी हो गई.

दुबई में 25 प्रॉपर्टी के मालिक
इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स की मानें तो बिलावल भुट्टो के पास विदेशों में ज्यादातर संपत्तियां हैं. इसमें दुबई की 25 प्रॉपर्टी भी शामिल है. वहीं, 1 करोड़ रुपए के घोड़े, डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपए के हथियार भी शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास 6 लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिसमें वे अक्सर दिखाई देते हैं. बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े बिलावल 2010 में पाकिस्तान लौटे और महज 29 साल में सांसद बन गए. इनके नाम पाकिस्तान में सबसे कम उम्र का विदेश मंत्री बनने का भी रिकॉर्ड है.

खानदानी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक

बिलावल भुट्टो की मां बेनजीर भुट्टो हैं.

बेनजीर भुट्टो किसी भी मुस्लिम देश में बनने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं. वहीं, इनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैं. बिलावल के दादा हाकिम अली जरदारी भी सांसद हुआ करते थे. यानी बिलावल का फैमिली हमेशा से ही राजनीति में सक्रीय रही है.
साभार

खबर को शेयर करे

Leave a Comment