magbo system

Editor

NDRF की टीम ने लगाई छलांग और बचा लिए 10 श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश/प्रयागराज

VK Finance

महाकुंभ: शनिवार को नाव पलटी और डूबने लगे थे लोग… NDRF की टीम ने लगाई छलांग और बचा लिए 10 श्रद्धालु

संगम घाट के पास 10 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर डूबने लगी। और नाव पर सवार लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। इस मौके पर पानी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कर्मी तुरंत पानी में कूदे और सभी 10 श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment