RS Shivmurti

जरूरी खबर : तीन तक सभी वाहन पास निष्प्रभावी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुंभ नगर। मौनी अमावस्या को देखते हुए रविवार से प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर मेले में सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से लिया गया है, जो मौनी अमावस्या तक लागू रहेगा।

RS Shivmurti

यह निर्णय सुगम यातायात और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते ते हुए हुए लिया गया है। ताकि उन्हें मेला क्षेत्र में चलने में किसी तरह की समस्या न होने पाए। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यही वजह है कि मुख्य स्नान से तीन दिन पहले से ही मेले में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ब्यूरो

बाहरी गाड़ियों को यहां पार्क करना होगा वाहन

■ जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झुंसी व पूरेसूरदास पार्किंग गारापुर रोड पर पार्क कराए जाएंगे।

■ वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडर ब्रीज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग पर पार्क कराए जाएंगे।

■ मिर्जापुर मार्ग से देवरख उपरहार व सरस्वती हाईटेक पार्किंग तक आने की अनुमति रहेगी।

■ रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट व नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क होंगे।

■ कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवावगंज, मलाक हरहर, सिक्स लेन होते हुए बेली कछार व वेला कछार एक या दो में पार्क होंगे।

इसे भी पढ़े -  कक्षा-1 से 8 तक सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का समय बदला

■ कौशाम्बी मार्ग से आने वाले आम जनमानस नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

■ शहरी क्षेत्र के निवासी मेला क्षेत्र में अपने वाहन हेलीपैड पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग व कालो एक्सटेंशन पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

■ पुराने शहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ईसीसी डिग्री कॉलेज पार्किंग व जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में पार्क होंगे।

■ एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

शहर के लोग यहां खड़े कर सकेंगे वाहन

शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड में वाहन पार्क कर सकेंगे।

■ शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु हाशिमपुर बक्शी बांध होते हुए बघाड़ा पार्किंग, आईईआरटी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

शिवकुटी वाले श्रद्धालुओं के वाहन अपट्रॉन चौराहा होते हुए गंगेश्वर महादेव पार्किंग में पार्क होंगे।

वीवी के मजार से आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग की तरफ मेला क्षेत्र में

प्रवेश करने के लिए आईईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से पारकर बघाड़ा पार्किंग और आईईआरटी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

बालसन चौराहे से मेला क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु हाशिमपुर पुल से बक्शी बांध उतरकर सीवेज प्लांट से नीचे उतरकर बघाड़ा पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।

■ सरस्वती पार्किंग, नेहरू पार्किंग, बेला, बेली कछार से शटल बसों का संचालन मेला क्षेत्र में होगा।

Jamuna college
Aditya