परेड में शामिल वाराणसी रोहनिया औढे निवासी विजय कुमार सिंह ने युपी पुलिस टोली का संचालन किया साथ ही फ्लैग को सलामी दी
वर्तमान में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट यातायात निरीक्षक पद पर तैनात है
लखनऊः 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड की सलामी ली।भारतीय सेना, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, वन विभाग और अटल विद्यालय के छात्रों के अलावा शहर के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सभी की हौसलाआफजाई की।इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर ही एक छोटी सी बच्ची को दुलारा।