RS Shivmurti

मेरठ में 5 हत्याओं का आरोपी एनकाउंटर में ढेर:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

50 हजार का इनामी था, पति, पत्नी और 3 बेटियों की थी हत्या
~~~~~~
मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में हुई राजमिस्त्री मोईन और उसकी 3 बेटियों और पत्नी की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी तांत्रिक नईम बाबा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। लिसाड़ी गेट समर गार्डन मे ही आज सुबह लगभग 3.45 मिनट पर पुलिस की नईम बाबा से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में नईम ढेर हो गया। बता दें कि पिछले 10 दिनों से पुलिस आरोपी नईम बाबा की तलाश में जुटी थी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 50 हजार का इनामी नईम की लिसाड़ी गेट में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया है। सोहेल गार्डन में मदीना कालोनी के पास पुलिस की नईम से मुठभेड़ हुई है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हज़ार किमी की अनूठी बाइक यात्रा से डाक सेवाओं का प्रचार कर लौटे वैलियंट वाराणसियन यानी डाक योद्धा: कर्नल विनोद
Jamuna college
Aditya