RS Shivmurti

हाथरस में टीचर की 2 बेटियों के हत्यारों का एनकाउंटर:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पैर में मारी गोली

RS Shivmurti


हाथरस में टीचर की 2 मासूम बेटियों की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। गुरुवार रात 1 बजे पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर टीचर के चचेरे भतीजे विकास और उसके साथी लालूपाल को घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मार दी।
गोली लगते ही दोनों गिर पड़े। दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टीचर के सगे भतीजे सोनेलाल ने परिवार को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी थी। 20 हजार एडवांस भी दिए थे। हमारी प्लानिंग पूरे परिवार को मारने की थी, लेकिन चाची ने शोर मचाया दिया। हम लोग डर गए और वहां से भाग गए।

इसे भी पढ़े -  नेपाल:लैंडस्लाइड में दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं।
Jamuna college
Aditya