![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![1000325673](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2025/01/1000325673.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
आपत्तिजनक वीडियो आया सामने, पीड़िता बोली- नौकरी छोड़ने पर जान से मारने की देता है धमकी~~
मेरठ में जेलचुंगी चौकी पर तैनात दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। मामला दरोगा के आपत्तिजनक वीडियो का है। दरअसल मंगलवार को दरोगा के खिलाफ एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि जिस ब्यूटी पार्लर में वह काम करती हैं, वहां पार्लर संचालिका और दरोगा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है।
दोनों ने मुझे नशीला लड्डू खिलाकर मेरे साथ गलत काम किया। फिर मेरा वीडियो बनाया। इसके बाद अब मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं और मुझे संबंध बनाने की जबरदस्ती करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी को दारोगा और ब्यूटी पार्लर संचालिका के कुछ वीडियो और फोटो भी सौंपे हैं। युवती ने अपनी जान का खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि संचालिका फरार चल रही है।
एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)