


आज दिनांक 18.01.2025 को उपाध्यक्ष द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी प्राधिकरण के कर्मचारीगण जिनके निजी आवास वाराणसी शहर में है उन्हें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यरत नियमित,संविदा तथा समस्त पेंशन धारी कर्मचारियों को अपने घरों पर सोलर प्लांट लगाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं, जिस हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय में दिनांक 16.01.2025 से रजिस्ट्रेशन कैंप नियमित लगाया जा रहा है।

उपरोक्त कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 18.01.2025 को सायंकाल 5.00 बजे से आहूत की गयी है, बैठक में समस्त अनुभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यरत नियमित एवं संविदा कार्मिकों के पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पंजीकरण की सूचना एवं पंजीकरण न कराने वाले कार्मिकों के विषय में पंजीकरण न कराने के स्पष्ट कारणों सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।