RS Shivmurti

कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने किया पुस्तक ‘विकसित भारत @2047’ का विमोचन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने वाणिज्य विभाग के प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. अजीत कुमार शुक्ल एवं डॉ. आयुष कुमार के संपादन में प्रकाशित पुस्तक ‘विकसित भारत @2047: राष्ट्र का बदलता भविष्य’ का विमोचन किया। इस मौके पर कुलपति ने सभी संपादकगण को इस अतिप्रासंगिक विषय पर पुस्तक के प्रकाशन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक एक दृष्टि है, जो भारत को 2047 तक एक प्रगतिशील, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में देखने की परिकल्पना करती है। यह दृष्टि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष के मौके पर भारत को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी क्षेत्रों में वैश्विक अग्रणी बनाने पर केंद्रित है। वर्ष 2047 में भारत का लक्ष्य न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से भी मजबूत होना है। इसमें सतत विकास लक्ष्यों का विशेष महत्व है, जैसे स्वच्छ ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार। इसके साथ ही डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं का विस्तार करते हुए भारत को वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाना मुख्य उद्देश्य हैं।
स्वागत संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने किया। संपादक प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पुस्तक के विषय-वस्तु को प्रस्तुत किया। सहायक संपादक डॉ. आयुष कुमार ने कहा कि यह पुस्तक देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के उत्कृष्ट शिक्षकों व शोधकर्ताओं के विचारों एवं सुझावों का संकलन है, जो कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. कृपा शंकर जायसवाल, डॉ. धनंजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कछुआ बोझ कन्धिया में किसान पंचायत की हुई बैठक,सरकार के खिलाफ किसानों ने भरी हुंकार
Jamuna college
Aditya