magbo system

रामनगर पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य

रामनगर पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सर्व प्रथम उन्होंने दूर्ग रोड़ पर स्थित मां मंशा देवी मंदिर दर्शन पूजन किया इसके बाद बटाऊबीर स्थित भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता के आवास पहुंचे शोक संवेदना व्यक्त करने पिछले दिनों डाक्टर अनुपम गुप्ता के माता जी का देहांत हो गया था। इस दौरान उनके साथ असम के कमिश्नर मिनाक्षी सुंदरम भी मां मंशा देवी दर्शन पूजन किया इसके बाद कमिश्नर साहब रामनगर दूर्ग और शास्त्री जी के पुराने रामनगर स्थित आवास पहुंचे।।।

खबर को शेयर करे