युवती की संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला शव

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर मार्ग पर शुक्रवार की भोर में एक दुकान के बाहर लगे बांस के खम्भे से युवती का शव लटकता मिला जिसे देखकर आसपास के लोगों में सनसनी मच गयी तथा देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई।
मौके पर पहुँची मंडुवाडीह पुलिस व लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव तथा फोरेंसिक टीम तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने मौके पर जांच किया व शव को कब्जे में ले कर पीएम हेतु भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार चांदपुर मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात हिमांशु 26 वर्ष अपनी पत्नी खुशबू लगभग 22 वर्ष पुत्री वसन्तु सोनकर मुगलसराय के साथ उक्त गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। शुक्रवार की भोर में लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे उसी दौरान फुलवरिया निवासी ऑटो चालक इश्तियाक ने उन्हें फोन पर सूचना दिया कि साहब एक युवती का शव मफलर के सहारे लटका हुआ है जिस पर मौके पर पहुँची तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गयी है और गेस्ट हाउस संचालक से भी पूछताछ की जा रही।

इसे भी पढ़े -  चौबीस घण्टे के अन्दर ही चोरी के मुकदमे में दो अभियुक्त गिरफ्तार कर
Shiv murti
Shiv murti