magbo system

शिक्षा को आचरण में उतारने से ही जीवन कल्याण संभव:लोबजंग तेनजिंग

Shiv murti

सारनाथ। आचार्य चोंखापा के 104 वें उत्तराधिकारी गदन ट्री पा लोबजंग तेनजिंग ने कहा कि शिक्षा को आचरण में उतारने से ही जीवन कल्याण संभव है। इससे ही समाज का विकास एवं शांति संभव है। यह बात उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के अतिशा सभागार में गुरुवार को संस्थान के आचार्यगण, छात्रों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। इसके बाद उन्होंने तिब्बती ज्ञान के देवता मंजुश्री का अभिषेक दिया। संस्थान के कुलपति प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी ने कहा कि शिक्षा मात्र सूचना नहीं है। इसे आचरण में उतारना होगा। कहा कि संस्थान में ज्ञानबुद्ध के आगमन से पूरा परिसर आशीर्वाद से परिपुरित हो गया। बताया कि गदन ट्री पा लोबजंग तेनजिंग 14 वीं से 21वीं शताब्दी तक 104 वें उत्तराधिकारी हैं।इनके दर्शन मात्र से ही लोगों कल्याण सम्भव है। कार्यक्रम का संचालन तेनजिंग धिमें, धन्यवाद डाकपा सेंगे ने किया। इस मौके पर डॉ. सुशील सिंह, उपकुलसचिव डॉ. हिमांशु पांडे सहित संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti