RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी, 16 जनवरी 2025:
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

RS Shivmurti

नवनिर्वाचित पदाधिकारी:

  • अध्यक्ष: श्री अनरूद्ध पाण्डेय
  • महामंत्री: श्री सुशील कुमार उपाध्याय
  • कार्यवाहक अध्यक्ष: श्री विजय कुमार मिश्रा
  • उपाध्यक्ष: श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव
  • कोषाध्यक्ष: श्री अनिल कुमार
  • संयुक्त मंत्री: श्रीमती गायत्री देवी
  • संगठन मंत्री: श्री शिवपूजन मिश्रा
  • प्रचार मंत्री: श्री राजेश कुमार शर्मा

सपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव परमानंद यादव, उप सचिव देवचंद राम, अधिक्षण अभियंता अजय पवार, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील सिन्हा और महामंत्री अभिषेक सिंह ने भी भाग लिया।

सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा का संदेश:
डॉ. मिश्रा ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारी संघ का उद्देश्य संगठन की एकजुटता बनाए रखना और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर कार्य करने और प्राधिकरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने संगठन की सफलता के लिए समर्पण और सहयोग के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक फोटो के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

इसे भी पढ़े -  राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला हिंसा पर सेमिनार का आयोजन
Jamuna college
Aditya