दिनांक 15 जनवरी 2025 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी, और श्री एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी, जनपद वाराणसी ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ-2025 प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया।
गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने समस्त घाटों और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चेकपोस्टों का पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) श्री सरवनन टी., सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध), और अन्य सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट की और मौके पर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने की हिदायत दी।
निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल मिले।