सड़कें आमजनमानस के चलने के लिए हैं, इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कठोर विधिक कार्यवाही ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में आमजनमानस के सुगम आवागमन हेतु कमिश्नरेट वाराणसी में सार्वजनिक मार्गों पर हुए अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में सड़कों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण यथा- दुकानदारों द्वारा दुकान बढ़ाकर लगाना, सड़कों पर बोर्ड रखना, ठेला, गुमटी आदि लगाना, सड़कों को वेंडिंग जोन के रूप में उपयोग करना व सड़कों पर सभा व धार्मिक आयोजन करना एवं सड़कों पर बेतरतीब वाहनों को पार्क कर सुगम यातायात को अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.01.2025 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन मार्ग पर सड़क पर अतिक्रमण कर सुगम यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करके जलसा का आयोजन किये जाने पर आयोजक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। सड़कें आमजनमानस के चलने के लिए हैं, इस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।