RS Shivmurti

पुलिस ने 4 मिनट में महिला को बचाया:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी में जेठानी से झगड़े के बाद देवरानी फंदे से लटकी; जेठ ने बुलाई पुलिस
~~~~~
वाराणसी पुलिस ने सोमवार को सिर्फ 4 मिनट में पहुंचकर महिला को सुसाइड करने से रोक लिया। जेठानी से झगड़े के बाद देवरानी फंदा बनाकर उस पर लटक गई। जेठ ने लटकते देख पुलिस को फोन कर दिया। डायल-112 की टीम पहाड़िया पर खड़ी थी। कॉल आते ही 4 मिनट में घर पहुंच गई। पुलिसकर्मी ने दरवाजा तोड़कर महिला को उठा लिया।
दूसरे सिपाही ने उसका फंदा निकाला और महिला को बेड पर लिटाया। महिला बेहोश हो गई थी। पीआरवी के सिपाही ने तत्काल महिला को सीपीआर दिया। उसे हाथ-पैरों रगड़ा तो चंद मिनट में उसे होश आ गया। आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आराजी लाइन ब्लाक पर सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़े वर वधुओ की हुई शादी
Jamuna college
Aditya