मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की सरकार सोशल मीडिया एप टिकटॉक को अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है। दरअसल टिकटॉक पर अमेरिका में प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इस प्रतिबंध से बचने के लिए चीन की सरकार इस कदम पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के अधिकारी चाहते हैं कि टिकटॉक का नियंत्रण इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस के पास ही रहे। हालांकि कंपनी ने संभावित प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। हालांकि अभी तक इसे लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है और सिर्फ अभी इस पर विचार किया जा रहा है।