RS Shivmurti

जौनपुर के हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भूना, मौत

खबर को शेयर करे

निजी अस्पताल में बुधवार की रात घुसे तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जौनपुर के जलालपुर चौराहे के पास स्थित ओम साई शिशु अस्पताल में घुसे बदमाशों ने सोते समय एक डाक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार की देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात में डाक्टर को आंख समेत शरीर के अन्य हिस्सों में पांच गोलियां मारी गयी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस व एसपी अजयपाल शर्मा ने रात ही मौके पर पहुंचकर वारदात के बाबत जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया नौ साल से चला रहे थे अस्पताल
मड़ियाहूं के हुसेहरा गोपीपुर निवासी डाक्टर तिलकधारी सिंह पटेल (34) पुत्र शिवासरे पटेल करीब नौ साल से जलालपुर चौराहे के पास एक किराए के मकान में श्री साई बाल चिकित्सालय के नाम से हॉस्पिटल चला रहे थे. दूसरे तल पर चिकित्सालय था और सबसे ऊपरी तल पर आवास बना कर वहीं रहते थे. बुधवार की रात्रि लगभग दो बजकर 20 मिनट पर एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश मुंह बांधकर आए और बगल में स्थित सीढ़ी से होते हुए उनके आवास में घुसकर सो रहे डाक्टर पर ताबडतोड पांच गोली उनके शरीर में उतार दी।
आसपास के लोग जब तक कुछ समझते बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. गोलियों की आवाज सुनकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर चौराहे पर स्थित पिकेट में लगे पुलिसकर्मी मौके पर जाकर चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से गोली चलने की जानकारी लेना चाहे. जहां स्टाफ भी गोली चलने के बाबत कोई जानकारी नहीं दे सके. पुलिसकर्मियों ने बताया कि ऊपर से गोली चलने की आवाज आई है तो भाग करके लोग आवास में गए. वहां कमरे में डाक्टर का लहूलुहान शव बेड पर पड़ा था. इसकी जानकारी मिलते ही अस्प‍ताल कर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा के टॉपर ये रहे
Jamuna college
Aditya