magbo system

खैरही शक्ति केंद्र पर भाजपा ने कंबल वितरण का आयोजन

सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में ओबरा मण्डल के खैराही शक्ति केन्द्र के खारड़ टोला में आज कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और विशिष्ठ अतिथि उमेश सिंह पटेल रहें। इस कार्यक्रम में कड़कड़ाती ठंड में जरूरत मंदों को मुख्य अतिथि जी की तरफ से कंबल वितरित किया गया। खारड टोला के सभी देव तुल्य नगर वासियों में मंत्री जी की इस सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभाग किया और जरूरतमंद नागरिकों को कम्बल वितरित करने में अपना सराहनीय योगदान दिया।

रिपोर्ट- शिशिर कुमार शर्मा ( ओबरा संवाददाता )

खबर को शेयर करे