चाइनीज मांझा बेचने वालों को आगाह करते हुए कहा कि इससे पतंगबाजी करने के कारण कई लोगों की गला कटने की दुर्घटना से मौत हुई

खबर को शेयर करे

वाराणसी .
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने आगामी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चाइनीज मांझा बेचने वालों को आगाह करते हुए कहा कि इससे पतंगबाजी करने के कारण कई लोगों की गला कटने की दुर्घटना से मौत हुई और अनेकों राहगीर घायल भी हुए हैं।
उन्होंने चाइनीज़ मांझा बेचना प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी में जिस दुकानों पर इसकी बिक्री होते हुए पायी जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज होगी और सारा माल जब्त कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 114वें एपिसोड का आयोजन
Shiv murti
Shiv murti