हौसला बुलंद चोरों ने एक ही रात में दो जगह किया लाखों की चोरी

खबर को शेयर करे

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अखरी चौकी अंतर्गत मुड़ादेव गांव में शुक्रवार की बीती रात में हौसला बुलंद चोरों ने दो जगहों पर नगदी सहित लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। मुड़ादेव गांव निवासी दिलीप विश्वकर्मा ने बताया कि कपड़ा सहित बक्सा चोरी हो गया जिसमें 15 हजार नगद सहित चेन ,पायल मंगलसूत्र, नथुनी, पैजनी करधनी इत्यादि आभूषण थे।खोजबीन के बाद घर से कुछ दूर बक्सा खेत में मिला लेकिन समान पैसे गायब थे।इसके अलावा गांव के ही गोविंद पटेल ने बताया कि उनके घर भी चोरों ने धावा बोला था जहां पर बक्से से 4 जोड़ी पायल सोने का झुमका बाली गहना 10 हजार नकदी सहित चोरी हो गयी है।दोनों पीड़ितों ने रोहनिया थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़े -  बन्द मकान में चोरी करने के मामले में 01 नफर अभियुक्ता व 04 नफर गिरफ्तार