RS Shivmurti

राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में शनिवार को अन्तर्कक्षा बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के आदर्श विकास खंड सेवापुरी के भीषमपुर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में शनिवार को अन्तर्कक्षा बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई,जहाँ इस बालीबाल प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया।वही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, इसके बाद उन्होंने छात्राओं से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एम,ए एवं बी ए तृतीय वर्ष के बीच मैच खेला गया,जिसमें एम ए विजेता और बी ए तृतीय वर्ष उपविजेता घोषित हुईं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है,इससे इनके अंदर स्वानुशासन का विकास तो होता ही है,साथ ही रणनीतिक सोच मुखरित होती है।वही रेफरी क्रीड़ाध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह, और उद्घोषक के रूप में प्रो कमलेश कुमार वर्मा ने अपनी भूमिका का निर्वाह किया। इस अवसर पर प्रो रविप्रकाश गुप्ता, प्रो राम कृष्ण गौतम, प्रो सत्यनारायण वर्मा, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ कमलेश कुमार सिंह, गीता रानी शर्मा, डॉ सुष्मिता, डॉ प्रिया मिश्रा, डॉ सुधा तिवारी, रामकिंकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  काशी में गायों के लिए काऊ कोट की व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए विशेष कदम
Jamuna college
Aditya