RS Shivmurti

वाराणसी के हाथीबाजार में माइनर टूटी, सैकड़ों बीघा फसल जलमगन:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

तेज प्रवाह में टूटी भतसार माइनर, किसानों ने मिट्‌टी की बोरियां लगाकर रोका पानी
~~~~
वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर भतसार माइनर टूटने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए। हाथी बाजार में ज्ञानपुर प्रखंड से निकलने वाली भतसार माइनर में अचानक दरार ने कई बीघे गेहूं की फसल को डुबो कर बर्बाद कर दिया। सूचना पर पहुंची किसानों फसल में पानी भरा देखकर परेशान हो गए।
आनन फानन में किसानों ने घर से बोरियां मंगाकर मिट्‌टी भरी और मिट्‌टी की ठोकर बनाकर पानी को रोका। हालांकि प्रवाह तेज होने के चलते कई बोरिया बह गईं। देर शाम तक खेतों में जाने वाला पानी थम गया लेकिन माइनर की मरम्मत नहीं हो सकी।
सेवापुरी विकास खंड के हाथी बाजार में ज्ञानपुर प्रखंड से निकलने वाली भतसार माइनर बीती रात टूट गई। जब ग्रामीण घर से बाहर निकले तो आसपास खेतों में अधिक मात्रा में पानी भरा मिला। आगे खेतों में पूरी फसल ही जलमग्न थी। पानी के आने का माध्यम खंगाला तो पता चला कि माइनर टूटी हुई है और उससे भारी मात्रा में पानी खेतों में आ रहा है।
किसानों ने पहले टूटी माइनर से ही पानी की धारा मोड़ने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिर गांव के लोगों ने मिलकर माइनर को बांधने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना के कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तत्काल माइनर की मरम्मत से इनकार कर दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं किसानों की मदद से बोरी में मिट्टी भरकर बांधकर चले गए लेकिन पानी का अत्यधिक दबाव होने से पुनः माइनर से पानी ओवरफ्लो होने लगा। बोरी का बंधा भी ज्यादा देर नहीं टिक पाया और कई बोरियां गिरकर पानी में समां गईं।
पानी से रामचंद्र का दो बीघा, फूलचंद राम का एक बीघा, अनिल सिंह का ढाई बीघा, कैलाश राम का डेढ़ बीघा, पप्पू राम का एक बीघा, राजू का दस बिस्वा, लालजी राम का आठ बिस्वा, विश्वा छेदी का आठ बिस्वा, राजेंद्र का आठ बिस्वा, माता प्रसाद आठ बिस्वा, कड़कू राम 10 बिस्वा, आठ विश्वा लालजी राम की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई।
इस समय स्थानीय किसानों में संबंधित विभाग के कर्मचारियों के प्रति आक्रोश का माहौल है तो वही दूसरी तरफ उनका कहना है कि पानी की वजह के बर्बाद हुए गेहूं की फसल की क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा मिलनी चाहिये। उनका कहना है कि अविलंब पानी को बंदकर माइनर को मजबूत किया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दाऊद का गुरु सुभाष ठाकुर 5 साल बाद गया जेल
Jamuna college
Aditya