RS Shivmurti

अस्सी नदी के जीर्णोद्धार कार्य में प्रगति

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा आई0आई0टी0 बी0एच0यू0, वाराणसी के सहयोग से अस्सी नदी के जीर्णोद्धार कार्य को गति दी जा रही है। इस परियोजना के तहत आज दिनांक 10/01/2025 को कंदवा पोखरा से कंचनपुरा पोखरा तक डीसिल्टिंग (कीचड़ हटाने) का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।

RS Shivmurti

यह महत्वपूर्ण कार्य वाराणसी नगर निगम और स्थानीय निवासियों के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। डीसिल्टिंग कार्य के तहत नदी के अवरुद्ध क्षेत्र को साफ किया गया, जिससे जल निकासी की प्रक्रिया बेहतर होगी और नदी की प्राकृतिक धारा को पुनर्जीवित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
Jamuna college
Aditya